यहूदियों के लिए पुस्तक 10:30
विश्वास में सतत् होकर
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:30
क्योंकि हम उसे जानते हैं, जिस ने कहा, “पलटा लेना मेरा काम है, मैं ही बदला दूँगा।” और फिर यह, कि “प्रभु अपने लोगों का न्याय करेगा।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:29
तो सोच लो कि वह कितने और भी भारी दण्ड के योग्य ठहरेगा, जिस ने परमेश्वर के पुत्र को पाँवों से रौंदा, और वाचा के लहू को जिसके द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था, अपवित्र जाना हैं, और अनुग्रह की आत्मा का अपमान किया।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:31
जीविते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है।