यहूदियों के लिए पुस्तक 10:33
विश्वास में सतत् होकर
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:33
कुछ तो यह, कि तुम निन्दा, और क्लेश सहते हुए तमाशा बने, और कुछ यह, कि तुम उनके सहभागी हुए जिनकी दुर्दशा की जाती थी।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:32
परन्तु उन पहले दिनों को स्मरण करो, जिनमें तुम ज्योति पा कर दुःखों के बड़े संघर्ष में स्थिर रहे।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 10:34
क्योंकि तुम कैदियों के दुःख में भी दुःखी हुए, और अपनी संपत्ति भी आनन्द से लुटने दी; यह जानकर, कि तुम्हारे पास एक और भी उत्तम और सर्वदा ठहरनेवाली संपत्ति है।