यहूदियों के लिए पुस्तक 11:10
विश्वास के उदाहरण
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:10
क्योंकि वह उस स्थिर नींव वाले नगर की प्रतीक्षा करता था, जिसका रचनेवाला और बनानेवाला परमेश्वर है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:9
विश्वास ही से उसने प्रतिज्ञा किए हुए देश में जैसे पराए देश में परदेशी रहकर इसहाक और याकूब समेत जो उसके साथ उसी प्रतिज्ञा के वारिस थे, तम्बुओं में वास किया।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:11
विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ्य पाई; क्योंकि उसने प्रतिज्ञा करनेवाले को सच्चा जाना था।