यहूदियों के लिए पुस्तक 11:17
विश्वास के उदाहरण
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:17
विश्वास ही से अब्राहम ने, परखे जाने के समय में, इसहाक को बलिदान चढ़ाया, और जिस ने प्रतिज्ञाओं को सच माना था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:16
पर वे एक उत्तम अर्थात् स्वर्गीय देश के अभिलाषी हैं, इसलिए परमेश्वर उनका परमेश्वर कहलाने में नहीं लजाता, क्योंकि उसने उनके लिये एक नगर तैयार किया है।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:18
और जिससे यह कहा गया था, “इसहाक से तेरा वंश कहलाएगा,” वह अपने एकलौते को चढ़ाने लगा।