यहूदियों के लिए पुस्तक 11:22
विश्वास के उदाहरण
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:22
विश्वास ही से यूसुफ ने, जब वह मरने पर था, तो इस्राएल की सन्तान के निकल जाने की चर्चा की, और अपनी हड्डियों के विषय में आज्ञा दी।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:21
विश्वास ही से याकूब ने मरते समय यूसुफ के दोनों पुत्रों में से एक-एक को आशीष दी, और अपनी लाठी के सिरे पर सहारा लेकर दण्डवत् किया।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:23
विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उसको, उत्पन्न होने के बाद तीन महीने तक छिपा रखा; क्योंकि उन्होंने देखा, कि बालक सुन्दर है, और वे राजा की आज्ञा से न डरे।