यहूदियों के लिए पुस्तक 11:24
विश्वास के उदाहरण
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:24
विश्वास ही से मूसा ने सयाना होकर फ़िरौन की बेटी का पुत्र कहलाने से इन्कार किया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:23
विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उसको, उत्पन्न होने के बाद तीन महीने तक छिपा रखा; क्योंकि उन्होंने देखा, कि बालक सुन्दर है, और वे राजा की आज्ञा से न डरे।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:25
इसलिए कि उसे पाप में थोड़े दिन के सुख भोगने से परमेश्वर के लोगों के साथ दुःख भोगना और भी उत्तम लगा।