यहूदियों के लिए पुस्तक 11:38
विश्वास के उदाहरण
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:38
और जंगलों, और पहाड़ों, और गुफाओं में, और पृथ्वी की दरारों में भटकते फिरे। संसार उनके योग्य न था।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:37
पत्थराव किए गए; आरे से चीरे गए; उनकी परीक्षा की गई; तलवार से मारे गए; वे कंगाली में और क्लेश में और दुःख भोगते हुए भेड़ों और बकरियों की खालें ओढ़े हुए, इधर-उधर मारे-मारे फिरे।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 11:39
विश्वास ही के द्वारा इन सब के विषय में अच्छी गवाही दी गई, तो भी उन्हें प्रतिज्ञा की हुई वस्तु न मिली।