यहूदियों के लिए पुस्तक 12:14
विश्वास के दौड़ को चलाना
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:14
सबसे मेल मिलाप रखो, और उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:13
और अपने पाँवों के लिये सीधे मार्ग बनाओ, कि लँगड़ा भटक न जाए, पर भला चंगा हो जाए।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:15
और ध्यान से देखते रहो, ऐसा न हो, कि कोई परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए, या कोई कड़वी जड़ फूटकर कष्ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जाएँ।