यहूदियों के लिए पुस्तक 12:18
विश्वास के दौड़ को चलाना
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:18
तुम तो उस पहाड़ के पास जो छुआ जा सकता था और आग से प्रज्वलित था, और काली घटा, और अंधेरा, और आँधी के पास।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:17
तुम जानते तो हो, कि बाद में जब उसने आशीष पानी चाही, तो अयोग्य गिना गया, और आँसू बहा बहाकर खोजने पर भी मन फिराव का अवसर उसे न मिला।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 12:19
और तुरही की ध्वनि, और बोलनेवाले के ऐसे शब्द के पास नहीं आए, जिसके सुननेवालों ने विनती की, कि अब हम से और बातें न की जाएँ।