यहूदियों के लिए पुस्तक 5:11
यीशु एक समर्पित बलिदान के रूप में।
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:11
इसके विषय में हमें बहुत सी बातें कहनी हैं, जिनका समझाना भी कठिन है; इसलिए कि तुम ऊँचा सुनने लगे हो।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:10
और उसे परमेश्वर की ओर से मलिकिसिदक की रीति पर महायाजक का पद मिला।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:12
समय के विचार से तो तुम्हें गुरु हो जाना चाहिए था, तो भी यह आवश्यक है, कि कोई तुम्हें परमेश्वर के वचनों की आदि शिक्षा फिर से सिखाए? तुम तो ऐसे हो गए हो, कि तुम्हें अन्न के बदले अब तक दूध ही चाहिए।