यहूदियों के लिए पुस्तक 5:13
यीशु एक समर्पित बलिदान के रूप में।
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:13
क्योंकि दूध पीनेवाले को तो धार्मिकता के वचन की पहचान नहीं होती, क्योंकि वह बच्चा है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:12
समय के विचार से तो तुम्हें गुरु हो जाना चाहिए था, तो भी यह आवश्यक है, कि कोई तुम्हें परमेश्वर के वचनों की आदि शिक्षा फिर से सिखाए? तुम तो ऐसे हो गए हो, कि तुम्हें अन्न के बदले अब तक दूध ही चाहिए।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 5:14
पर अन्न सयानों के लिये है, जिनकी ज्ञानेन्द्रियाँ अभ्यास करते-करते, भले-बुरे में भेद करने में निपुण हो गई हैं।