यहूदियों के लिए पुस्तक 6:19
विश्वास में दृढ़ता।
यहूदियों के लिए पुस्तक 6:19
वह आशा हमारे प्राण के लिये ऐसा लंगर है जो स्थिर और दृढ़ है, और परदे के भीतर तक पहुँचता है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 6:18
ताकि दो बे-बदल बातों के द्वारा जिनके विषय में परमेश्वर का झूठा ठहरना अनहोना है, हमारा दृढ़ता से ढाढ़स बन्ध जाए, जो शरण लेने को इसलिए दौड़े हैं, कि उस आशा को जो सामने रखी हुई है प्राप्त करें।
अगली आयत
यहूदियों के लिए पुस्तक 6:20
जहाँ यीशु ने मलिकिसिदक की रीति पर सदा काल का महायाजक बनकर, हमारे लिये अगुआ के रूप में प्रवेश किया है।