पूरा अध्याय पढ़ें
तब उस जंगल में न्याय बसेगा, और उस फलदायक बारी में धर्म रहेगा।
जब तक आत्मा ऊपर से हम पर उण्डेला न जाए, और जंगल फलदायक बारी न बने, और फलदायक बारी फिर वन न गिनी जाए।
और धर्म का फल शान्ति और उसका परिणाम सदा का चैन और निश्चिन्त रहना होगा।