यशायाह 37:11
राजा हिजकायाह की प्रार्थना और अश्शूर से भगवान की रक्षा
यशायाह 37:11
देख, तूने सुना है कि अश्शूर के राजाओं ने सब देशों से कैसा व्यवहार किया कि उन्हें सत्यानाश ही कर दिया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यशायाह 37:10
“तुम यहूदा के राजा हिजकिय्याह से यह कहना, 'तेरा परमेश्वर जिस पर तू भरोसा करता है, यह कहकर तुझे धोखा न देने पाए कि यरूशलेम अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा।
अगली आयत
यशायाह 37:12
फिर क्या तू बच जाएगा? गोजान और हारान और रेसेप में रहनेवाली जिन जातियों को और तलस्सार में रहनेवाले एदेनी लोगों को मेरे पुरखाओं ने नाश किया, क्या उनके देवताओं ने उन्हें बचा लिया?