यशायाह 39:6
हिजकायाह की गर्व और बाबिलोन की देशनायकता की पूर्वानुमान की।
यशायाह 39:6
ऐसे दिन आनेवाले हैं, जिनमें जो कुछ तेरे भवन में है और जो कुछ आज के दिन तक तेरे पुरखाओं का रखा हुआ तेरे भण्डारों में हैं, वह सब बाबेल को उठ जाएगा; यहोवा यह कहता है कि कोई वस्तु न बचेगी।