यशायाह 43:10
भगवान का वादा निर्वाण
यशायाह 43:10
यहोवा की वाणी है, “तुम मेरे साक्षी हो और मेरे दास हो, जिन्हें मैंने इसलिए चुना है कि समझकर मेरा विश्वास करो और यह जान लो कि मैं वही हूँ। मुझसे पहले कोई परमेश्वर न हुआ और न मेरे बाद कोई होगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यशायाह 43:9
जाति-जाति के लोग इकट्ठे किए जाएँ और राज्य-राज्य के लोग एकत्रित हों। उनमें से कौन यह बात बता सकता या बीती हुई बातें हमें सुना सकता है? वे अपने साक्षी ले आएँ जिससे वे सच्चे ठहरें, वे सुन लें और कहें, यह सत्य है।
अगली आयत
यशायाह 43:11
मैं ही यहोवा हूँ और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं।