पूरा अध्याय पढ़ें
यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा
“यहूदा विलाप करता और फाटकों में लोग शोक का पहरावा पहने हुए भूमि पर उदास बैठे हैं; और यरूशलेम की चिल्लाहट आकाश तक पहुँच गई है।