यर्मियाह 16:3
भगवान का न्याय और पुनर्स्थापन
यर्मियाह 16:3
क्योंकि जो बेटे-बेटियाँ इस स्थान में उत्पन्न हों और जो माताएँ उन्हें जनें और जो पिता उन्हें इस देश में जन्माएँ,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यर्मियाह 16:2
“इस स्थान में विवाह करके बेटे-बेटियाँ मत जन्मा।
अगली आयत
यर्मियाह 16:4
उनके विषय यहोवा यह कहता है, वे बुरी-बुरी बीमारियों से मरेंगे। उनके लिये कोई छाती न पीटेगा, न उनको मिट्टी देगा; वे भूमि के ऊपर खाद के समान पड़े रहेंगे। वे तलवार और अकाल से मर मिटेंगे, और उनकी लोथें आकाश के पक्षियों और मैदान के पशुओं का आहार होंगी।