यर्मियाह 16:9
भगवान का न्याय और पुनर्स्थापन
यर्मियाह 16:9
क्योंकि सेनाओं का यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर यह कहता है: देख, तुम लोगों के देखते और तुम्हारे ही दिनों में मैं ऐसा करूँगा कि इस स्थान में न तो हर्ष और न आनन्द का शब्द सुनाई पड़ेगा, न दुल्हे और न दुल्हिन का शब्द।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यर्मियाह 16:8
तू भोज के घर में इनके साथ खाने-पीने के लिये न जाना।
अगली आयत
यर्मियाह 16:10
“जब तू इन लोगों से ये सब बातें कहे, और वे तुझसे पूछें कि 'यहोवा ने हमारे ऊपर यह सारी बड़ी विपत्ति डालने के लिये क्यों कहा है? हमारा अधर्म क्या है और हमने अपने परमेश्वर यहोवा के विरुद्ध कौन सा पाप किया है?'