यर्मियाह 2:7

भगवान का इस्राएल के पीछे हटने के विरुद्ध आरोप।

और मैं तुमको इस उपजाऊ देश में ले आया कि उसका फल और उत्तम उपज खाओ; परन्तु मेरे इस देश में आकर तुमने इसे अशुद्ध किया, और मेरे इस निज भाग को घृणित कर दिया है।