यर्मियाह 39:16
यहूदा की गिरावट और यरूशलम का अधिकारण
यर्मियाह 39:16
“जाकर एबेदमेलेक कूशी से कह, 'इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा तुझसे यह कहता है: देख, मैं अपने वे वचन जो मैंने इस नगर के विषय में कहे हैं इस प्रकार पूरा करूँगा कि इसका कुशल न होगा, हानि ही होगी, और उस समय उनका पूरा होना तुझे दिखाई पड़ेगा।