यूहन्ना 7:29
यीशु तबाच्ह उत्सव में शिक्षा देते हैं
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यूहन्ना 7:28
तब यीशु ने मन्दिर में उपदेश देते हुए पुकार के कहा, “तुम मुझे जानते हो और यह भी जानते हो कि मैं कहाँ का हूँ। मैं तो आप से नहीं आया परन्तु मेरा भेजनेवाला सच्चा है, उसको तुम नहीं जानते।
अगली आयत
यूहन्ना 7:30
इस पर उन्होंने उसे पकड़ना चाहा तो भी किसी ने उस पर हाथ न डाला, क्योंकि उसका समय अब तक न आया था।