पूरा अध्याय पढ़ें
जब अम्मोनी इस्राएल से लड़ते थे, तब गिलाद के वृद्ध लोग यिप्तह को तोब देश से ले आने को गए;
और कुछ दिनों के बाद अम्मोनी इस्राएल से लड़ने लगे।
और यिप्तह से कहा, “चलकर हमारा प्रधान हो जा, कि हम अम्मोनियों से लड़ सके।”