न्यायियों 18:2

डान का मूर्तिपूजा

न्यायियों 18:2

पूरा अध्याय पढ़ें

न्यायियों 18:2

तब दानियों ने अपने समस्त कुल में से पाँच शूरवीरों को सोरा और एश्‍ताओल से देश का भेद लेने और उसमें छानबीन करने के लिये यह कहकर भेज दिया, “जाकर देश में छानबीन करो।” इसलिए वे एप्रैम के पहाड़ी देश में मीका के घर तक जाकर वहाँ टिक गए।