पूरा अध्याय पढ़ें
जो यहोवा की बाट जोहते और उसके पास जाते हैं, उनके लिये यहोवा भला है।
मेरे मन ने कहा, “यहोवा मेरा भाग है, इस कारण मैं उसमें आशा रखूँगा।”
यहोवा से उद्धार पाने की आशा रखकर चुपचाप रहना भला है।