पूरा अध्याय पढ़ें
हे यहोवा, तूने मेरा मुकद्दमा लड़कर मेरा प्राण बचा लिया है।
जब मैंने तुझे पुकारा, तब तूने मुझसे कहा, 'मत डर!'
हे यहोवा, जो अन्याय मुझ पर हुआ है उसे तूने देखा है; तू मेरा न्याय चुका।