लैवीयतन् 14:26
किढ़की और माइल्ड्यू के लिए शुद्धिकरण
आसन्न आयतें
पिछली आयत
लैवीयतन् 14:25
फिर दोषबलि के भेड़ के बच्चे का बलिदान किया जाए; और याजक उसके लहू में से कुछ लेकर शुद्ध ठहरनेवाले के दाहिने कान के सिरे पर, और उसके दाहिने हाथ और दाहिने पाँव के अँगूठों पर लगाए।
अगली आयत
लैवीयतन् 14:27
अपने दाहिने हाथ की उँगली से अपनी बाईं हथेली पर के तेल में से कुछ यहोवा के सम्मुख सात बार छिड़के;