पूरा अध्याय पढ़ें
तब मूसा ने मण्डली से कहा, “जो काम करने की आज्ञा यहोवा ने दी है वह यह है।”
यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार मूसा ने किया; और मण्डली मिलापवाले तम्बू के द्वार पर इकट्ठा हुई।
फिर मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को समीप ले जाकर जल से नहलाया।