पूरा अध्याय पढ़ें
कि अंधकार और मृत्यु की छाया में बैठनेवालों को ज्योति दे,
यह हमारे परमेश्वर की उसी बड़ी करुणा से होगा;
और वह बालक यूहन्ना, बढ़ता और आत्मा में बलवन्त होता गया और इस्राएल पर प्रगट होने के दिन तक जंगलों में रहा।