पूरा अध्याय पढ़ें
जब वह अपने दल की पारी पर परमेश्वर के सामने याजक का काम करता था।
उनके कोई सन्तान न थी, क्योंकि एलीशिबा बाँझ थी, और वे दोनों बूढ़े थे।।
तो याजकों की रीति के अनुसार उसके नाम पर चिट्ठी निकली, कि प्रभु के मन्दिर में जाकर धूप जलाए।