पूरा अध्याय पढ़ें
इसी रीति से एक लेवी उस जगह पर आया, वह भी उसे देखकर कतराकर चला गया।
और ऐसा हुआ कि उसी मार्ग से एक याजक जा रहा था, परन्तु उसे देखकर कतराकर चला गया।
परन्तु एक सामरी यात्री वहाँ आ निकला, और उसे देखकर तरस खाया।