पूरा अध्याय पढ़ें
और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्चर्य किया।
इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, प्रगट की।
परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।