पूरा अध्याय पढ़ें
यीशु ने उनसे कहा, “इस युग के सन्तानों में तो विवाह-शादी होती है,
अतः जी उठने पर वह उनमें से किस की पत्नी होगी, क्योंकि वह सातों की पत्नी रह चुकी थी।”
पर जो लोग इस योग्य ठहरेंगे, की उस युग को और मरे हुओं में से जी उठना प्राप्त करें, उनमें विवाह-शादी न होगी।