पूरा अध्याय पढ़ें
और वे इन सब बातों पर जो हुईं थीं, आपस में बातचीत करते जा रहे थे।
उसी दिन उनमें से दो जन इम्माऊस नामक एक गाँव को जा रहे थे, जो यरूशलेम से कोई सात मील की दूरी पर था।
और जब वे आपस में बातचीत और पूछ-ताछ कर रहे थे, तो यीशु आप पास आकर उनके साथ हो लिया।