पूरा अध्याय पढ़ें
और उसने उनसे कहा, “मार्ग के लिये कुछ न लेना: न तो लाठी, न झोली, न रोटी, न रुपये और न दो-दो कुर्ते।
और उन्हें परमेश्वर के राज्य का प्रचार करने, और बीमारों को अच्छा करने के लिये भेजा।
और जिस किसी घर में तुम उतरो, वहीं रहो; और वहीं से विदा हो।