मलाकी 1:3
भगवान का अपने लोगों से प्रेम
मलाकी 1:3
तो भी मैंने याकूब से प्रेम किया परन्तु एसाव को अप्रिय जानकर उसके पहाड़ों को उजाड़ डाला, और उसकी पैतृक भूमि को जंगल के गीदड़ों का कर दिया है।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मलाकी 1:2
यहोवा यह कहता है, “मैंने तुम से प्रेम किया है, परन्तु तुम पूछते हो, 'तूने हमें कैसे प्रेम किया है?'” यहोवा की यह वाणी है, “क्या एसाव याकूब का भाई न था?
अगली आयत
मलाकी 1:4
एदोम कहता है, “हमारा देश उजड़ गया है, परन्तु हम खण्डहरों को फिर बनाएँगे;” सेनाओं का यहोवा यह कहता है, “यदि वे बनाएँ भी, परन्तु मैं ढा दूँगा; उनका नाम दुष्ट जाति पड़ेगा, और वे ऐसे लोग कहलाएँगे जिन पर यहोवा सदैव क्रोधित रहे।”