मार्क ग्रंथ 14:42
आखिरी भोजन और विश्वासघात
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 14:41
फिर तीसरी बार आकर उनसे कहा, “अब सोते रहो और विश्राम करो, बस, घड़ी आ पहुँची; देखो मनुष्य का पुत्र पापियों के हाथ पकड़वाया जाता है।
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 14:43
वह यह कह ही रहा था, कि यहूदा जो बारहों में से था, अपने साथ प्रधान याजकों और शास्त्रियों और प्राचीनों की ओर से एक बड़ी भीड़ तलवारें और लाठियाँ लिए हुए तुरन्त आ पहुँची।