मार्क ग्रंथ 6:15
यीशु द्वादश प्रेरितों को भेजते हैं
मार्क ग्रंथ 6:15
और औरों ने कहा, “यह एलिय्याह है”, परन्तु औरों ने कहा, “भविष्यद्वक्ता या भविष्यद्वक्ताओं में से किसी एक के समान है।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 6:14
और हेरोदेस राजा ने उसकी चर्चा सुनी, क्योंकि उसका नाम फैल गया था, और उसने कहा, कि “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है, इसलिए उससे ये सामर्थ्य के काम प्रगट होते हैं।”
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 6:16
हेरोदेस ने यह सुन कर कहा, “जिस यूहन्ना का सिर मैंने कटवाया था, वही जी उठा है।”