पूरा अध्याय पढ़ें
तब उसने उन्हें आज्ञा दी, कि सब को हरी घास पर समूह में बैठा दो।
उसने उनसे कहा, “जाकर देखो तुम्हारे पास कितनी रोटियाँ हैं?” उन्होंने मालूम करके कहा, “पाँच रोटी और दो मछली भी।”
वे सौ-सौ और पचास-पचास करके समूह में बैठ गए।