मार्क ग्रंथ 9:4
परिवर्तन, एक प्रेतात्मा से गुदधित लड़के का उपचार
मार्क ग्रंथ 9:4
और उन्हें मूसा के साथ एलिय्याह दिखाई दिया; और वे यीशु के साथ बातें करते थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 9:3
और उसका वस्त्र ऐसा चमकने लगा और यहाँ तक अति उज्ज्वल हुआ, कि पृथ्वी पर कोई धोबी भी वैसा उज्ज्वल नहीं कर सकता।
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 9:5
इस पर पतरस ने यीशु से कहा, “हे रब्बी, हमारा यहाँ रहना अच्छा है: इसलिए हम तीन मण्डप बनाएँ; एक तेरे लिये, एक मूसा के लिये, और एक एलिय्याह के लिये।”