मार्क ग्रंथ 9:46
परिवर्तन, एक प्रेतात्मा से गुदधित लड़के का उपचार
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 9:45
और यदि तेरा पाँव तुझे ठोकर खिलाएँ तो उसे काट डाल। लँगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिये इससे भला है, कि दो पाँव रहते हुए नरक में डाला जाए।
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 9:47
और यदि तेरी आँख तुझे ठोकर खिलाएँ तो उसे निकाल डाल, काना होकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना तेरे लिये इससे भला है, कि दो आँख रहते हुए तू नरक में डाला जाए।