मत्ती की बाइबिल 10:22
यीशु द्वादश अपोस्तलों को भेजता है
मत्ती की बाइबिल 10:22
मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, पर जो अन्त तक धीरज धरेगा उसी का उद्धार होगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 10:21
“भाई अपने भाई को और पिता अपने पुत्र को, मरने के लिये सौंपेंगे, और बच्चे माता-पिता के विरोध में उठकर उन्हें मरवा डालेंगे।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 10:23
जब वे तुम्हें एक नगर में सताएँ, तो दूसरे को भाग जाना। मैं तुम से सच कहता हूँ, तुम मनुष्य के पुत्र के आने से पहले इस्राएल के सब नगरों में से गए भी न होंगे।