मत्ती की बाइबिल 2:14
मैज़ाइ का दौरा
मत्ती की बाइबिल 2:14
तब वह रात ही को उठकर बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र को चल दिया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 2:13
उनके चले जाने के बाद, परमेश्वर के एक दूत ने स्वप्न में प्रकट होकर यूसुफ से कहा, “उठ! उस बालक को और उसकी माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूँ, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूँढ़ने पर है कि इसे मरवा डाले।”
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 2:15
और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा। इसलिए कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था पूरा हो “मैंने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया।”