मत्ती की बाइबिल 22:5
विवाह के उत्सव और सीजर के करों के उपमान.
मत्ती की बाइबिल 22:5

परन्तु वे उपेक्षा करके चल दिए: कोई अपने खेत को, कोई अपने व्यापार को।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 22:4
फिर उसने और दासों को यह कहकर भेजा, ‘निमंत्रित लोगों से कहो: देखो, मैं भोज तैयार कर चुका हूँ, और मेरे बैल और पले हुए पशु मारे गए हैं और सब कुछ तैयार है; विवाह के भोज में आओ।’
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 22:6
अन्य लोगों ने जो बच रहे थे उसके दासों को पकड़कर उनका अनादर किया और मार डाला।