मत्ती की बाइबिल 23:16
यीशु उम्मीदवारों और फरीसियों को निंदा करें।
मत्ती की बाइबिल 23:16
“हे अंधे अगुओं, तुम पर हाय, जो कहते हो कि यदि कोई मन्दिर की शपथ खाए तो कुछ नहीं, परन्तु यदि कोई मन्दिर के सोने की सौगन्ध खाए तो उससे बन्ध जाएगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 23:15
“हे कपटी शास्त्रियों और फरीसियों तुम पर हाय! तुम एक जन को अपने मत में लाने के लिये सारे जल और थल में फिरते हो, और जब वह मत में आ जाता है, तो उसे अपने से दुगुना नारकीय बना देते हो।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 23:17
हे मूर्खों, और अंधों, कौन बड़ा है, सोना या वह मन्दिर जिससे सोना पवित्र होता है?