मत्ती की बाइबिल 23:22
यीशु उम्मीदवारों और फरीसियों को निंदा करें।
मत्ती की बाइबिल 23:22
और जो स्वर्ग की शपथ खाता है, वह परमेश्वर के सिंहासन की और उस पर बैठनेवाले की भी शपथ खाता है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 23:21
और जो मन्दिर की शपथ खाता है, वह उसकी और उसमें रहनेवालों की भी शपथ खाता है।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 23:23
“हे कपटी शास्त्रियों, और फरीसियों, तुम पर हाय! तुम पोदीने और सौंफ और जीरे का दसवाँ अंश देते हो, परन्तु तुम ने व्यवस्था की गम्भीर बातों अर्थात् न्याय, और दया, और विश्वास को छोड़ दिया है; चाहिये था कि इन्हें भी करते रहते, और उन्हें भी न छोड़ते।