मत्ती की बाइबिल 25:30
दस कुआंवारी लड़कियों की कहानी और सामर्थ्यों की कहानी
मत्ती की बाइबिल 25:30
और इस निकम्मे दास को बाहर के अंधेरे में डाल दो, जहाँ रोना और दाँत पीसना होगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 25:29
क्योंकि जिस किसी के पास है, उसे और दिया जाएगा; और उसके पास बहुत हो जाएगा: परन्तु जिसके पास नहीं है, उससे वह भी जो उसके पास है, ले लिया जाएगा।
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 25:31
“जब मनुष्य का पुत्र अपनी महिमा में आएगा, और सब स्वर्गदूत उसके साथ आएँगे तो वह अपनी महिमा के सिंहासन पर विराजमान होगा।