मत्ती की बाइबिल 27:65
यीशु के मुकदमे और क्रूसीफिक्सन
मत्ती की बाइबिल 27:65
पिलातुस ने उनसे कहा, “तुम्हारे पास पहरेदार तो हैं जाओ, अपनी समझ के अनुसार रखवाली करो।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 27:64
अतः आज्ञा दे कि तीसरे दिन तक कब्र की रखवाली की जाए, ऐसा न हो कि उसके चेले आकर उसे चुरा ले जाएँ, और लोगों से कहने लगें, कि वह मरे हुओं में से जी उठा है: तब पिछला धोखा पहले से भी बुरा होगा।”
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 27:66
अतः वे पहरेदारों को साथ लेकर गए, और पत्थर पर मुहर लगाकर कब्र की रखवाली की।