मत्ती की बाइबिल 28:8
पुनरुत्थान और महाआदेश
मत्ती की बाइबिल 28:8

और वे भय और बड़े आनन्द के साथ कब्र से शीघ्र लौटकर उसके चेलों को समाचार देने के लिये दौड़ गई।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 28:7
और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो, कि वह मृतकों में से जी उठा है; और देखो वह तुम से पहले गलील को जाता है, वहाँ उसका दर्शन पाओगे, देखो, मैंने तुम से कह दिया।”
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 28:9
तब, यीशु उन्हें मिला और कहा; “सुखी रहो” और उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उसको दण्डवत् किया।