पूरा अध्याय पढ़ें
और, झील में एक ऐसा बड़ा तूफान उठा कि नाव लहरों से ढँपने लगी; और वह सो रहा था।
जब वह नाव पर चढ़ा, तो उसके चेले उसके पीछे हो लिए।
तब उन्होंने पास आकर उसे जगाया, और कहा, “हे प्रभु, हमें बचा, हम नाश हुए जाते हैं।”